लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर तहसील मुख्यालय कालसी में विभिन्न विभागों की बैठक आयोजित की गई। एसडीएम हरगिरी गोस्वामी ने विभागों को चुनाव संबंधी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित विभागों को मतदान स्थलों के मार्गों, विद्युत, पेयजल और शौचालय व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। एसडीएम ने राष्ट्रीय राजमार्ग और लोक निर्माण विभाग को प्रमुख और संपर्क मार्गों के निरीक्षण के लिए कहा। उन्होंने कहा कि मार्ग में कोई अवरोध उत्पन्न न हो। यदि मार्ग क्षतिग्रस्त हैं तो उसकी तुरंत मरम्मत करवाई जाए। बर्फबारी होने की स्थिति में मार्ग बंद होने पर उसे तुंरत सुचारू करने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। एसडीएम ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से कहा कि निर्वाचन प्रकिया के दौरान विद्युत आपूर्ति में समस्या नहीं होनी चाहिए। चुनाव से पहले मरम्मत आदि कार्य पूरे कर लिए जाए। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से कहा कि विद्यालयों में मतदान स्थल बनाने के लिए साफ सफाई और मरम्मत आदि कार्य को समय से पूरा करें। अगर मतदान स्थल का बिजली या पानी का कनेक्शन कट गया हो तो उसको तत्काल जुड़वाएं। उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों को मतदान स्थलों का निरीक्षण कर, वहां पर बिजली, पानी, शौचालय, दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैंप आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान तहसीलदार केशव दत्त जोशी, लोनिवि साहिया के अधिशासी अभियंता प्रत्यूष कुमार, सहायक अभियंता राधिका शर्मा, विद्युत विभाग के एसडीओ अशोक कुमार, अवर अभियंता केशर सिंह चौहान, तिलकराम जोशी, देवराज पुंडीर, बीइओ भुवनेश्वर प्रसाद जदली आदि उपस्थित रहे।