राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ के तहत अंडर-14, 17 और 19 बालक-बालिका वर्ग में ताइक्वांडो प्रतियोगिता वंदना कटारिया इंडोर हाॅकी स्टेडियम रोशनाबाद में हुई। तृतीय एवं अंतिम दिन फाइनल मुकाबले हुए। देहरादून ने 20 और ऊधमसिंह नगर के खिलाड़ियों ने 18 मेडल कब्जाए।
अंडर-17 42 से 44 किग्रा भार वर्ग में रिया प्रथम, हर्षिता द्वितीय, 44 से 46 किग्रा में यशिका प्रथम, शगुन द्वितीय, 46 से 49 किग्रा नेहा प्रथम, सुमन द्वितीय, 49 से 52 किग्रा में प्रकृति प्रथम, चेतिका जोशी द्वितीय, रहीं। 52 से 55 किग्रा अराध्या प्रथम, डिंपल द्वितीय, 55 से 59 किग्रा अनुपमा प्रथम, दिया द्वितीय, 59 से 63 किग्रा में डिपंल प्रथम, अस्मिता ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-17 बालक वर्ग के 45 से 46 किग्रा में अमन सिंह प्रथम, अंश द्वितीय, 48 से 51 किग्रा में पीयूष प्रथम, फरहान अली द्वितीय, 51 से 55 किग्रा में कपिल बिष्ट प्रथम, प्रियांशु द्वितीय, 56 से 59 किग्रा में हर्षित प्रथम, नीरज द्वितीय, 59 से 63 किग्रा में गर्वित प्रथम, ऋषभ द्वितीय रहे। 63 से 68 किग्रा में चेतन प्रथम, शिवम द्वितीय, 68 से 73 किग्रा अतुल प्रथम, पियूष रावत द्वितीय स्थान पर रहे।
अंडर-19 बालिका वर्ग 46 किग्रा में दिया आर्या प्रथम, अदिति द्वितीय, 46 से 49 किग्रा मंजू खत्री प्रथम, बीना बसेड़ा द्वितीय, 49 से 53 किग्रा में अनिका प्रथम, पूर्णिमा द्वितीय, 53 से 57 किग्रा में काजल आर्या प्रथम, अंजली रावत द्वितीय, 57 से 62 किग्रा में प्रियंका मेहरा प्रथम, मनीषा ने द्वितीय, 62 से 67 किग्रा में प्रियांशी प्रथम, खुशबू द्वितीय स्थान पर रहीं। 67 से 73 किग्रा में तान्या सक्सेना प्रथम, कशिश द्वितीय 73 किग्रा में ज्योति बिष्ट प्रथम, आराधना ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग 54 किग्रा में रोहित प्रथम, मनीष द्वितीय, 54 से 58 किग्रा हिमांशु प्रथम, करन द्वितीय, 58 से 63 किग्रा में बबलू प्रथम, मनीष द्वितीय, 63 से 74 किग्रा में योगेश प्रथम, प्रांजल द्वितीय रहे।
74 से 80 किग्रा में रिषभ प्रथम, आयुष द्वितीय, 80 से 87 किग्रा दिव्यांशु प्रथम, शौर्य द्वितीय 87 किग्रा में प्रशान्त ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी रश्मि पंत ने विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र मेडल, नकद पुरस्कार प्रदान किए। कार्यक्रम में प्रमोद चंद्र पांडे, शबाली गुरूंग, मुकेश कुमार भट्ट, प्रदीप कुमार, जितेन्द्र कुमार, सुमित, समीर आदि उपस्थित रहे।I