एमडीडीएम के अवैध निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, होेंगे ध्वस्त
एमडीडीए अवैध निर्माण कार्यों पर बड़ी कार्रवाई करने जा रहा है। अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त करने के साथ ही अवैध रूप से निर्मित दो भवनों को भी जमींदोज किया जाएगा। इस संबंध में प्राधिकरण के संयुक्त सचिव व एसडीएम ऋषिकेश ने आदेश जारी किए हैं। ऋषिकेश व आसपास के क्षेत्र में लंबे समय से अवैध प्लाटिंग व निर्माण कार्यों की शिकायत लंबे समय से मिल रही थी। एमडीडीए ने कार्रवाई के तहत अवैध तरीके से निर्मित किए जा रहे भवनों को सील भी किया था। वहीं कई लोगों को नोटिस भी जारी किए थे। सील किए जाने के बाद जो भवन स्वामी नक्शा पास नहीं करा पाए अब उनके खिलाफ कार्रवाई के आदेश जारी किए गए हैं। इस संबंध में प्राधिकारण के संयुक्त सचिव व एसडीएम योगेश मेहरा ने रायवाला और गौहरीमाफी में अवैध प्लांटिंग को ध्वस्त करने, विस्थापित क्षेत्र आमबाग में दो भवनों को जमींदोज करने के साथ ही दो निर्माणाधीन भवनों भी सील करने के आदेश जारी किए हैं। मेहरा ने बताया कि आमबाग में पंकज शर्मा और मुकेश जैन के निर्माणाधीन भवन में ध्वस्त करने, अपर गंगानगर में राजकुमार सेठी और अवधूत आश्रम मार्ग पर मानव जौहर की निर्माणाधीन बिल्डिंग को सील करने के आदेश दिए गए हैं। गौहरीमाफी में सुग्रीव द्विवेदी और पवन पांडेय आदि की एक स्कूल के समीप किए गए प्लाटिंग व सीसी सड़क, रायवाला में कुलघाटी स्थित मानव जौहर को सीसी सड़क और भूखंडों के चिह्निकरण, विस्थापित क्षेत्र ब्लाक-ए में राजेंद्र दत्त व महेश पोखरियाल और नितेश गिरि को रायवाला में नाले के साथ प्लाटिंग के लिए सीसी सड़क व भूखंडों के चिह्नित निर्माणों को स्वयं हटाने के आदेश दिए हैं। आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि संबंधित व्यक्तियों ने आदेश का पालन नहीं किया तो प्राधिकारण बलपूर्वक ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करेगा।