Sat. May 3rd, 2025

गणतंत्र दिवस की परेड में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे राणा

रुद्रपुर। एनसीसी कैडेट कुशल प्रताप सिंह राणा दिल्ली में होने वाली गणतंत्र दिवस की परेड में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। 78 यूके बीएन एनसीसी हल्द्वानी बटालियन के कुशल प्रताप सिंह बताते हैं कि सशस्त्र बलों या एनसीसी कैडेटों को मार्च पास्ट में भाग लेते देखकर उन्हें भारतीय होने पर गर्व महसूस हुआ और इस वर्ष वे खुद एक एनसीसी कैडेट के रूप में राजपथ पर गणतंत्र दिवस की परेड में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे।
गणतंत्र दिवस परेड 2024 के लिए उत्तराखंड डायरेक्टरेट के एनसीसी कैडेटों के चयन की जिम्मेदारी 29 एनसीसी बटालियनों को सौंपी थी, जिसमें शुरुआत में 120 कैडेटों ने भाग लिया और 50 कैडेटों ने एनसीसी अकादमी देहरादून में आयोजित एक अंतर-समूह प्रतियोगिता के दौरान अंतिम समूह का प्रतिनिधित्व किया। इसके बाद कार्पोरल कुशल समेत तीन कैडेटों को सर्वश्रेष्ठ कैडेट के लिए चुना गया। अब तीनों कैडेट दिल्ली में गणतंत्र दिवस की परेड के लिए मेहनत कर रहे हैं। कुशल जेसीजी पब्लिक स्कूल के छात्र हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *