Sun. May 4th, 2025

माल रोड पर जाखनदेवी के पास दो पहिया वाहनों के संचालन पर रोक

अल्मोड़ा। माल रोड पर शिखर तिराहे से जाखनदेवी तक सीवर लाइन बिछाने के दौरान पूर्व प्रधान की ट्रैक्टर से कुचलने से हुई मौत के बाद इस सड़क पर दो पहिया वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। रविवार से इस सड़क पर दो पहिया वाहनों का संचालन नहीं हो सकेगा। माल रोड पर शिखर तिराहे से जाखनदेवी तक सीवर लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है, इससे इस सड़क पर चार पहिया वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित है। स्थानीय लोगों के आक्रोश के बाद पूर्व में इस सड़क पर दो पहिया वाहनों की आवाजाही पर रोक हटा दी गई थी। बीते बृहस्पतिवार को जाखनदेवी के पास सीवर लाइन बिछाने के दौरान ट्रैक्टर से कुचलने से बाइक सवार विमोला के पूर्व प्रधान की मौत हो गई। इस हादसे के बाद अब इस सड़क पर दो पहिया वाहनों की आवाजाही पूर्ण रूप से प्रतिबंधित की गई है। पेयजल निगम के अधिशासी अभियंता संजीव वर्मा ने बताया कि सड़क की चौड़ाई कम होने और भीड़ अधिक होने से दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। इसे देखते हुए मार्ग रविवार से दो पहिया वाहनों के लिए भी बंद कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि 27 जनवरी तक दो पहिया वाहनों का आवागमन बंद रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *