सीफोरवी कुमाऊं विवि के छात्रों के देगा फेलोशिप
नैनीताल। उच्च-ऊर्जा-शक्ति और लंबी आयु की लिथियम-आयन बैटरियों के क्षेत्र में विशेषज्ञता रखने वाली न्यू यार्क (यूएसए) स्थित कंपनी चार्ज सीसीसीवी (सीफोरवी) ने कुमाऊं विवि के साथ शोध, शैक्षणिक और विकासात्मक कार्यक्रम पर एमओयू पर हस्ताक्षर किए। कार्यक्रम के दौरान सीफोरवी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं संस्थापक डॉ. शैलेश उप्रेती और कुमाऊं विवि के कुलसचिव दिनेश चंद्रा ने कहा कि यह पहल दो संस्थानों के बीच मजबूत सहयोग स्थापित करने में मदद करेगी। कुविवि के कुलपति प्रो. डीएस रावत ने कहा कि एमओयू के तहत चार्ज सीसीसीवी (सीफोरवी) की ओर से न्यूयॉर्क की स्टेट यूनिवर्सिटी से पीएचडी करने के इच्छुक कुविवि के छात्र को चार साल के लिए आठ लाख रुपये प्रतिवर्ष की फेलोशिप प्रदान की जाएगी। सीफोरवी अगले तीन वर्षों के लिए रसायन विज्ञान या भौतिकी विभाग के दो पीएचडी छात्रों को आठ हजार रुपये प्रति माह की पीएचडी फेलोशिप प्रायोजित करेगी। सीफोरवी की ओर से तीन आर्थिक रूप से कमजोर व मेधावी छात्रों को तीन साल तक पांच हजार रुपये प्रति वर्ष फेलोशिप दी जाएगी। प्रो. रावत ने कहा कि संस्था छात्रों को औद्योगिक इंटर्नशिप की पेशकश भी करेगी, जिससे उन्हें औद्योगिक उत्पादों पर कार्य का सुअवसर मिले। सीफोरवी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. शैलेश उप्रेती ने कहा कि विज्ञान के क्षेत्र में नवाचार और विकास के मामले में यह समझौता अहम है। हमारा लक्ष्य औद्योगिक को अकादमिक ज्ञान से जोड़ते हुए एक सहयोगी वातावरण बनाना है, जो वैज्ञानिक प्रगति को बढ़ावा देता है।