हिमाचल सचिवालय के बाहर खड़े नजर नहीं आएंगे मुख्यमंत्री और मंत्रियों के वाहन, तीन मंजिला पार्किंग होगा निर्माण; जाम से मिलेगी निजात
शिमला। सचिवालय के बाहर मुख्यमंत्री व मंत्रियों के वाहन अब सड़क पर खड़े हुए नजर नहीं आएंगे। सचिवालय के समीप ही तीन मंजिला पार्किंग निर्माण करने की योजना है। उसके बाद सभी वाहन पार्किंग में खड़े होंगे। दशकों से सचिवालय के बाहर मुख्य सड़क मार्ग पर ही मंत्रियों के वाहन खड़े किए जाते हैं, जिनके लिए अलग से पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। इन वाहनों को यहां पर खड़ा करने से सचिवालय के बाहर यातायात व्यवस्था भी प्रभावित रहती है। दशकों से चल रही ये व्यवस्था बदलने का खाका तैयार किया गया है और तीन मंजिला पार्किंग निर्माण किया गया जाएगा। सरकार का सामान्य प्रशासन विभाग सचिवालय में पार्किंग का निर्माण करवाएगा, जिसके लिए नगर निगम से मंजूरी मिल गई है। इसके लिए जरूरी था कि पहले नक्शा पास होता, जो दो दिन पहले कर दिया गया है। मुख्यमंत्री के वाहनों को खड़ा करने के सुविधा स्वागत कक्ष के नीचे उपलब्ध है, लेकिन मुख्यमंत्री के वाहन के आगे चलने वाले अस्काट, पुलिस पायलट वाहन तो सड़क किनारे ही खड़े होते हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय के साथ कुछ वाहनों को खड़ा करने की जगह है, जिसके साथ पीछे की ओर सरकारी आवास बने हुए हैं। यह आवास जीएडी के हैं, जिनमें कर्मचारी रहते हैं। दशकों पुराने इन सरकारी मकानों को तोड़ा जाएगा और उसके बाद यहां पर पार्किंग का निर्माण होगा। इस क्षेत्र के सरकारी मकानों में रहने वाले कर्मचारियों को कहीं, दूसरी जगह पर शिफ्ट करने का प्रस्ताव है शनिवार को नगर निगम की सिंगल अंब्रेला कमेटी की बैठक थी। जिसके पास सचिवालय भवन के साथ लगते एरिया में पार्किंग का प्रस्ताव काफी समय से लंबित पड़ा था। इस एरिया में पार्किंग के नक्शे को मंजूरी नहीं मिल पा रही थी, क्योंकि शिमला में एनजीटी ने कुछ कड़े प्रविधान रखे थे। हाल ही में शिमला डवलपमेंट प्लान को सुप्रीम कोर्ट से मंजूरी प्राप्त हुई और उसी मंजूरी के बाद अब इस पार्किंग का नक्शा पास हो गया। उसके बाद यहां पर तीन मंजिला पार्किंग तैयार की जा सकेगी।