20 दिवसीय मस्ती की पाठशाला का हुआ समापन
पंतनगर। सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय के मानव विकास एवं पारिवारिक अध्ययन विभाग की ओर से 20 दिनी मस्ती की पाठशाला अध्याय दो का समापन हो गया। पाठशाला में बच्चों के मनोरंजन के लिए नृत्य, आर्ट एंड क्राफ्ट, फन गेम्स, बच्चों के लिए साहित्य, छोटे बच्चों के लिए एनिमेटेड मूवीज आदि का समायोजन किया गया। महाविद्यालय की अधिष्ठात्री डाॅ. अल्का गोयल ने हमेशा सीखते रहने की भावना बनाए रखने पर बल दिय विभागाध्यक्ष डाॅ. सीमा क्वात्रा ने बच्चों की प्रतिभागिता और उनके प्रयासों की सराहना की। नर्सरी स्कूल प्रभारी डाॅ. रागिनी मिश्रा व सह-प्राध्यापिका डाॅ. रितु सिंह ने 20 दिनों तक चलने वाले कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। समापन समारोह में महाविद्यालय के सभी विभागाध्यक्ष सहित 25 से अधिक बच्चे और उनके माता-पिता मौजूद रहे।