66 सिंचाई योजनाओं के लिए मिला बजट, खेतों तक पहुंचेगा पानी
अल्मोड़ा। जिले में सूखे की समस्या का सामना कर रहे किसानों के लिए राहत भरी खबर है। बजट के अभाव में लटकीं सिंचाई योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए धन मिला है। इससे किसानों के खेतों में पानी पहुंचने की उम्मीद जगी है। 66 योजनाओं के निर्माण के लिए विभाग को चार करोड़ रुपये मिले हैं। विभाग का दावा है कि जल्द इन योजनाओं को धरातल पर उतारा जाएगा। ऐसे में एक हजार से अधिक किसानों की बारिश पर निर्भरता कम होगी। अल्मोड़ा के 11 विकासखंडों के किसानों को राहत पहुंचाने के लिए पीएमकेएसवाई योजना के तहत 294 सिंचाई योजनाओं को एक साल पूर्व स्वीकृति मिली थी। बजट नहीं मिलने से इन योजनाओं को धरातल पर उतारकर किसानों को राहत पहुंचाना सिंचाई विभाग के लिए चुनौती बना हुआ था। अब विभाग को ताकुला, लमगड़ा, भैंसियाछाना और धौलादेवी ब्लॉक में 66 योजनाओं के लिए चार करोड़ रुपये का बजट मिला है। जल्द ही ये योजनाएं धरातल पर उतरेंगी और 250 हेक्टेयर से अधिक भूमि की सिंचाई के लिए पानी पहुंचेगा। इससे किसानों के चेहरे पर खुशी है।
पीएमकेएसवाई योजना के तहत 66 सिंचाई योजनाओं के लिए बजट मिला है। निविदा प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जल्द योजनाओं को धरातल पर उतारा जाएगा।
जेडी सिंह, अधिशासी अभियंता, लघु सिंचाई विभाग, अल्मोड़ा।