अब महिला फायर कर्मी भी बुझाएंगी आग

टनकपुर (चंपावत)। नगर के फायर सर्विस के अग्निशमन और आपात सेवा केंद्र में अब महिला फायर कर्मी भी अग्निकांड की घटना होने पर आग बुझाएंगी। महिला की तैनाती होते ही पहली बार पीलीभीत चुंगी में एक पेड़ में लगी आग को बुझाने में भाग लिया। केंद्र में पांच महिला कर्मियों और दो फायर कर्मियों की नई तैनाती की गई है। प्रभारी फायर स्टेशन अमर सिंह अधिकारी ने बताया कि केंद्र में पांच महिला फायर कर्मियों की नियुक्ति हो गई है। पहले दिन ही सूचना पर शनिवार को प्रभारी फायर स्टेशन अधिकारी के नेतृत्व में एक महिला फायर यूनिट ने पीलीभीत चुंगी में शनि देव महाराज मंदिर के पीपल के पेड़ में दीये की लपटों से लगी आग को बुझाया। अग्निशमन दल में श्याम सिंह, चरण सिंह, त्रिभुवन प्रसाद, जगजीत सिंह, शीश राम, सुनील कुमार, महिला फायर कर्मी भावना पंत, प्रिया दयाल, नीलम रावत शामिल रहीं। संवाद