Sun. May 4th, 2025

तीन दिन बंद रहेंगे जिले मैदानी क्षेत्रों के स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र

चंपावत। मंगलवार से तीन दिन तक चंपावत जिले के मैदानी क्षेत्रों के इंटरमीडिएट तक सभी स्कूल बंद रहेंगे। शिक्षण संस्थानों के अलावा आंगनबाड़ी केंद्रों को भी बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने बताया कि मौसम विभाग के शीत लहर के पूर्वानुमान के चलते 23 से 25 जनवरी तक स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद करने का निर्णय लिया है। हालांकि शिक्षणेत्तर कार्यों के मद्देनजर शैक्षणिक और मिनिस्टीरियल कर्मियों को स्कूल आना होगा। इस आदेश के बाद जिले के घाटी वाले क्षेत्रों के विद्यालय ही खुले रहेंगे। टनकपुर-बनबसा क्षेत्र के आमबाग और चंदनी संकुल के अंतर्गत आने वाले एक से इंटरमीडिएट तक सभी शिक्षण संस्थान 23 से 25 जनवरी तक बंद रहेंगे। चंपावत का 22 जनवरी का अधिकतम तापमान 15 और न्यूनतम तीन डिग्री सेल्सियस रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *