आइस स्केटिंग रिंक में टूटा साल 2023 का रिकॉर्ड, अब तक 59 सेशन हो चुके पूरे
शिमला। आइस स्केटिंग रिंक में सोमवार को पिछले साल का रिकॉर्ड टूट गए है। आइस स्केटिंग रिंक में 52 सेशन पूरे हो चुके है। पिछले साल पूरा सीजन में ही 52 सेशन हो पाए थे, लेकिन इस बार जनवरी महीने में ही सेशन पूरे हो गए है। मौसम साफ होने की वजह से ज्यादा सेशन ज्यादा होने की उम्मीद लगाई जा रही है। यहां पर सुबह व शाम के सेशन में स्केटिंग की जाती है। यहां पर स्केटिंग करने के लिए सबसे ज्यादा बच्चों व युवा आते है।
सर्दियों में स्कूल बंद होने के कारण अभिभावक अपने बच्चों को लेकर यहां पर पहुंचते हैं। आइस स्केटिंग रिंक में स्केटरों को अनेक प्रकार की प्रतियोगिताएं भी करवाई जाती है। यहां पर आइस हॉकी के लिए भी खिलाड़ी को बेसिक ट्रेनिंग लेते हैं। आइस स्केटिंग क्लब देश का पहला ओपन एयर स्केटिंग क्लब है, जहां प्राकृतिक तौर पर बर्फ जमाई जाती है।
स्केटिंग रिंक के प्रशिक्षक एवं कोषाध्यक्ष पंकज प्रभाकर ने बताया कि आइस स्केटिंग रिंक में 52 सेशन हो चुके है। पिछले साल का रिकार्ड टूट चुका है। पिछले साल पूरे ही सीजन में इतने सेशन हो पाए थे, लेकिन इस बार जनवरी महीने में ही इतने सेशन हो गए है। यदि मौसम इसी प्रकार से साफ रहता है तो ज्यादा सेशन होने की उम्मीद है।