उत्तर प्रदेश और बिहार के बीच मुकाबला हुआ ड्रॉ, जम्मू-कश्मीर ने ओडिशा को हराकर पहली जीत हासिल की
मौसम से प्रभावित रहा उत्तर प्रदेश और बिहार का रणजी मैच ड्रॉ पर समाप्त हो गया। दोनों टीमों को एक-एक अंक मिले। मुकाबले में पहले दिन का खेल नहीं हुआ था। दूसरे दिन भी 48 ओवर हो पाए थे। बिहार ने विकेटकीपर बल्लेबाज शर्मन निगरोध के 87 रन और रघुवेंद्र प्रताप सिंह नाबाद 75 की मदद से पहली पारी में 260 रन बनाए। तीसरे दिन भी 29.1 ओवर का ही खेल ही हो पाया।
अब्दुल समद के नाबाद 66 रन की मदद से जम्मू-कश्मीर ने ओडिशा को दो विकेट से हराकर रणजी ट्रॉफी सत्र की पहली जीत दर्ज की। जम्मू-कश्मीर ने इससे पहले ग्रुप डी के अपने शुरुआती दो मैच दिल्ली और हिमाचल के खिलाफ ड्रॉ खेले थे। जम्मू-कश्मीर ने दिन की शुरुआत चार विकेट पर 72 रन से ही। टीम को इस समय जीत के लिए 77 रन की दरकार थी और समद की पारी से टीम लक्ष्य हासिल करने में सफल रही।
आईपीएल में नियमित तौर पर खेलने वाले समद ने एक छोर संभाले रखा जबकि दूसरे छोर पर विकेट गिरते रहे। उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और दो छक्के मारे। ओडिशा के पहली पारी के 130 रन के जवाब में जम्मू-कश्मीर ने 180 रन बनाकर 50 रन की बढ़त हासिल की थी। ओडिशा ने दूसरी पारी में 198 रन बनाकर जम्मू-कश्मीर को 149 रन का लक्ष्य दिया था।