Sun. May 4th, 2025

कॉर्बेट में तीन दुर्लभ पक्षी नजर आए

रामनगर (नैनीताल)। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में दो दिवसीय पक्षी सर्वेक्षण में तीन दुर्लभ पक्षी नजर आए हैं। सोमवार को पक्षी सर्वेक्षण का समापन कार्यकम रामनगर वन विश्राम भवन में हुआ। पक्षी सर्वेक्षण में कर्नाटक, तेलंगाना, महाराष्ट्र, दिल्ली सहित उत्तराखंड के 105 पक्षी विशेषज्ञों ने 100 से अधिक ट्रेलों में 26 टीम बनाकर कार्य किया। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की सीमा से लगे हुए क्षेत्रों में भी पक्षी सर्वेक्षण किया गया। पक्षी गणना में प्वाइंट काउंट मेथड और ट्रेल मॉनिटरिंग काउंट मेथर्ड का प्रयोग किया। कॉर्बेट के उपनिदेशक दिगांथ नायक ने बताया कि पक्षी गणना में वेलवेट फ्रंटेड नटहेच, ग्रे हेडड कनेरी फ्लाईकैचर, चाइनीज रूबी थॉट सहित अन्य दुर्लभ पक्षी दिखाई दिए हैं। इस दौरान कॉर्बेट फाउंडेशन, डब्ल्यूडब्ल्यूएफ, डब्ल्यूआईआई, कॉर्बेट टाइगर रिजर्व प्रशासन के सहयोगी रहे। समापन समारोह में पार्क वार्डन अमित ग्वासीकोटी, शोध रेंजर ललित मोहन आर्या, डब्ल्यूडब्ल्यूएफ से मेराज अनवर, प्रेमा तिवारी आदि रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *