निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से समझौता नहीं हो, वरना कार्रवाई होगी: एडीएम
बूंदी अतिरिक्त जिला कलेक्टरनीरजकुमार मीणा ने सोमवार कोखेल संकुल में खेल सुविधाओं के विस्तार के लिए करवाए जा रहेनिर्माण कार्य का निरीक्षण किया।उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखाजाए। अगर कोई शिकायत आएगीतो जिम्मेदारों पर कार्रवाई होगी।अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने खेल संकुल में स्विमिंग पूल, ट्रैक,मल्टीपरपज हॉल, खेल संकुल मेंबनाए जाने वाले वालीबॉल,बास्केटबॉल, कबड्डी, खो-खोमैदान का निरीक्षण किया। उन्होंनेनिर्देश दिए कि सभी निर्माण कार्यनिर्धारित समयावधि में पूरे किए जाए।साथ ही कार्यों में गुणवत्ता का विशेषध्यान रख जाए। जिला खेलअधिकारी वाईबीसिंह ने एडीएम कोखेल संकुल में अब तक हुए निर्माणकार्यों की प्रगति के बारे में जानकारीदी। सभी कार्य गुणवत्ता के साथ समयपर पूरे हो, इसका विशेष ध्यान रखाजाए। निरीक्षण के दौरान संबंधितविभाग के अधिकारी साथ रहे।