Fri. Nov 22nd, 2024

2023 की सर्वश्रेष्ठ वनडे टीम की कमान रोहित को, विश्व विजेता कप्तान कमिंस प्लेइंग-11 में भी नहीं

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने साल 2023 की सर्वश्रेष्ठ वनडे टीम की घोषणा कर दी है। आईसीसी ने इस टीम की कमान रोहित शर्मा को सौंपी है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया को विश्व विजेता बनाने वाले कप्तान पैट कमिंस को प्लेइंग-11 में भी जगह नहीं मिली है। इस टीम में भारत के छह खिलाड़ी हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के दो-दो, जबकि न्यूजीलैंड का एक खिलाड़ी है। 2023 वनडे विश्व कप फाइनल में खेलने वाले आठ खिलाड़ी इस टीम में हैं। खिताबी मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था। प्लेइंग-11 में पाकिस्तान, इंग्लैंड और श्रीलंका जैसी बड़ी टीमों क कोई खिलाड़ी नहीं है।

कप्तान रोहित के अलावा इस टीम में बतौर ओपनर शुभमन गिल को शामिल किया गया है। इनके अलावा विराट कोहली पर मध्यक्रम की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, टीम इंडिया के तीन गेंदबाज प्लेइंग-11 में हैं। इनमें दो तेज गेंदबाज और एक स्पिनर शामिल है। मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी इस टीम में हैं, जबकि कुलदीप यादव को भी शामिल किया गया है। ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड और एडम जाम्पा भी प्लेइंग-11 में हैं। दक्षिण अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन टीम में विकेटकीपर होंगे और इसके अलावा मार्को यानसेन को भी शामिल किया गया है। न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल भी प्लेइंग-11 में शामिल हैं।

आईसीसी की सर्वश्रेष्ठ वनडे टीम 2023
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ट्रेविस हेड, विराट कोहली, डेरिल मिचेल, हेनरिक क्लासेन, मार्को यानसेन, एडम जाम्पा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी।

रोहित और शुभमन शानदार फॉर्म में थे

रोहित पिछले साल शानदार फॉर्म में रहे थे। उन्होंने 52 की औसत से 1255 रन बनाए थे। वहीं, शुभमन के लिए भले ही विश्व कप कुछ खास नहीं रहा, लेकिन पिछले साल उन्होंने इस प्रारूप में दोहरा शतक जड़ा था। न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने 149 गेंद में 208 की पारी खेली थी। शुभमन साल 2023 में वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे। उन्होंने 1584 रन बनाए थे। ट्रेविस हेड को बड़े मैच का प्लेयर माना जाता है और यही काम उन्होंने विश्व कप में किया था। सेमीफाइनल और फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे।

विराट और मिचेल ने कई अहम पारियां खेलीं

विराट के लिए भी पिछला साल काफी शानदार रहा। वनडे में उन्होंने 1377 रन बनाए और शुभमन के बाद दूसरे स्थान पर रहे। पिछले साल कोहली ने छह शतक लगाया और सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा वनडे शतक के रिकॉर्ड की बराबरी की। विश्व कप में वह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए। न्यूजीलैंड के अनुभवी ऑलराउंडर डेरिल मिचेल इस टीम के लिए स्टैंडआउट परफॉर्मर रहे। उन्होंने पिछले साल पांच शतक जड़े और 52.34 की औसत से 1204 रन बनाए। विश्व कप में मिचेल ने भारत के खिलाफ दो मैचों में 130 और 134 रन बनाए।

क्लासेन की तूफानी बल्लेबाजी

हेनरिक क्लासेन ने पिछले साल अपनी तूफानी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीता। उनके द्वारा सेंचुरियन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए गए 174 रन आज भी सभी को याद हैं। 32 साल के क्लासेन ने विकेट के पीछे भी कुछ शानदार काम किया और सर्वश्रेष्ठ टीम में अपनी जगह पक्की की। दक्षिण अफ्रीका के ही मार्को यानसेन ने बैट और बॉल, दोनों से शानदार प्रदर्शन किया है। पिछले साल सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने ताबड़तोड़ 47 रन बनाए और पांच विकेट भी लिए थे। विश्व कप में भी उनका फॉर्म शानदार रहा था। एडम जाम्पा ने पिछले साल 38 विकेट लिए और इसी वजह से प्लेइंग-11 में जगह बनाने में कामयाब रहे।

सिराज, कुलदीप और शमी को जगह

भारत के सिराज ने पिछले साल 44 विकेट लिए। एशिया कप फाइनल में श्रीलंका की बल्लेबाजी को तहस नहस करने के अलावा विश्व कप के दौरान भी श्रीलंकाई टीम को तहस नहस किया। एशिया कप फाइनल में सिराज ने 21 रन देकर छह विकेट लिए थे। वहीं, कुलदीप ने पिछले साल भारतीय टीम में गजब वापसी करते हुए 49 विकेट लिए। एशिया कप में सुपर-फोर में पाकिस्तान के खिलाफ कुलदीप ने 25 रन देकर पांच विकेट झटके थे और पूरे साल टीम इंडिया की कई अहम जीत में योगदान दिया। वहीं, मोहम्मद शमी ने पिछले साल सबसे ज्यादा चार बार पारी में पांच विकेट लिए। विश्व कप में टीम में एंट्री के बाद से उन्होंने कहर बरपाया और न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में 57 रन देकर सात विकेट लिए। भारत को विश्व कप फाइनल में पहुंचाने में शमी का योगदान अहम रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *