Sun. May 4th, 2025

सुबह कोहरा, दिन में धूप और रात को कंपकपाती ठंड

रुद्रपुर/पंतनगर। तराई में शीतलहर का प्रकोप होने से गलन बढ़ गई है। रुद्रपुर में सुबह कोहरे की चादर छाई रही। दोपहर में धूप तो खिली मगर तपिश नहीं थी। रात में ठंड में इजाफा होने पर लोगों को हीटर और ब्लोअर का सहारा लेना पड़ा। कोहरे में कम दृश्यता के चलते सोमवार को भी दिल्ली-पंतनगर के बीच दोनों उड़ानों सहित पंतनगर-जयपुर के बीच एकमात्र उड़ान भी निरस्त रही। मंगलवार की तड़के रुद्रपुर में घना कोहरा छाया रहा। इसके चलते वाहन चलाने में लोगों को दिक्कतें उठानी पड़ी। चालक लाइट जलाकर वाहन चलाते दिखे। दोपहर होते-होते कोहरा छटने के बाद धूप खिली थी। हालांकि इससे ठंड से बहुत ज्यादा राहत नहीं मिली। दिन ढलते-ढलते एक बार फिर कोहरे ने शहर को आगोश में लेना शुरू किया। कोहरे की वजह से कम दृश्यता के चलते फ्लाइट 27वें दिन भी बाधित रही। इंडिगो प्रबंधन ने 25 जनवरी तक सभी उड़ानें रद्द कर टिकटों की बुकिंग बंद कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *