हिमाचल प्रदेश टेक्निकल यूनिवर्सिटी ने शुरू किए डुअल प्रोग्राम, एक साथ कर पाएंगे ये कोर्स
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय की अकादमिक परिषद ने अपने छात्रों के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 के तहत दोहरी डिग्री कार्यक्रम शुरू करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यानी की अब स्टूडेंट एक साथ दो कोर्स कर सकते हैं। इस बात की जानकारी यूनिवर्सिटी के एक प्रवक्ता ने दी। बता दें कि इस बात का फैसला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर शशि कुमार धीमान की अध्यक्षता में लिया गया। इसके लिए विश्वविद्यालय की अकादमिक परिषद की 33वीं बैठक की गई थी
उन्होंने बताया कि छात्र अब विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में दोहरी डिग्री कार्यक्रम – बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी और मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी (बीटेक-एमटेक), बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन और मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए-बीबीए) कर सकते हैं।
वहीं अकादमिक परिषद ने जवाहरलाल नेहरू इंजीनियरिंग कॉलेज, सुंदरनगर और हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज, बिलासपुर में अनुसंधान केंद्र शुरू करने को भी मंजूरी दे दी।
प्रवक्ता ने कहा कि विश्वविद्यालय ने इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए इंजीनियरिंग कॉलेजों में पीएचडी कार्यक्रम शुरू करने का निर्णय लिया है। इसके लिए एकेडमिक काउंसिल ने एक कमेटी बनाकर नियम तय करने के निर्देश दिए।