कुमाऊं में हाड़ कंपाने वाली ठंड, मौसम विभाग ने बर्फबारी को लेकर की भविष्यवाणी; जानें तारीख
उत्तराखंड में ठंड का कहर जारी है। मैदानी इलाकों में शीतलहर चल रही है। धूप निकलने के बावजूद मंगलवार को हल्द्वानी में कड़ाके की सर्दी रही और न्यूनतम तापमान 0.1 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया जबकि मुक्तेश्वर का 1.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
हल्द्वानी में मंगलवार रात करीब नौ बजे घना कोहरा छाने से दृश्यता करीब 10 मीटर तक रह गई। मैदानी जिलों के कुछ भागों में घना कोहरा और कहीं शीत लहर की स्थिति को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।
मंगलवार को धूप निकलने के बावजूद ठंड में काफी इजाफा दिखा। तेज हवा के थपेड़ों से लोग परेशान रहे। वहीं पहाड़ी इलाकों में पाले की स्थिति से एक ओर फसलों को नुकसान पहुंच रहा है तो दूसरी ओर पाला जमने से मार्गों पर फिसलने और चोटिल होने का खतरा बना हुआ है। हल्द्वानी का अधिकतम 14.5 जबकि मुक्तेश्वर का 12.5 डिग्री सेल्सियस रहा।
उधर, नैनीताल और आसपास के क्षेत्रों में जनवरी में दिनभर चटख धूप खिली रही है। हालांकि शाम होते ही कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है। ठंड से बचने के लिए लोग अलाव, हीटर, ब्लोअर का उपयोग कर रहे हैं।