चंपावत के एबटमाउंट से जल्द शुरू होगी हेली सेवा
चंपावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रतिनिधित्व वाले चंपावत जिले को पर्यटन के हब के तौर पर विकसित किए जाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। इसके तहत जिले को हेली सेवाओं से जोड़ने के लिए विभिन्न स्थानों पर हेलीपोर्ट और हेलीपैड का निर्माण किया जा रहा है। जिला मुख्यालय के कुलेठी के अलावा लोहाघाट विधानसभा क्षेत्र के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल एबटमाउंट में हेलीपोर्ट का निर्माण जा रहा है। पर्यटन विभाग के सहयोग से बनाए जा रहे दोनों हेलीपोर्ट का कार्य अंतिम चरण में पहुंच चुका है। जिला पर्यटन विकास अधिकारी अरविंद गौड़ के अनुसार एबटमाउंट क्षेत्र के हेली सेवा से जुड़ऩे से पर्यटक हेलीकॉप्टर के जरिये क्षेत्र में आएंगे और क्षेत्र के पर्यटन को काफी बढ़ावा मिलेगा।