सीयूईटी पीजी; आवेदनका आज अंतिम दिन
सीकर एनटीए की तरफ से कॉमनयूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा स्नातकोत्तर(सीयूईटी पीजी) के लिएपंजीकरण प्रक्रिया चल रही है।इसके लिए 24 जनवरी तकpgcuet.samarth.ac.in परआवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थीपंजीकरण शुल्क का भुगतान 25जनवरी रात 11.50 बजे तक करसकेंगे। एनटीए 27 से 29 जनवरीतक सुधार विंडो खोलेगा। प्रवेश पत्र7 मार्च को जारी होंगे। परीक्षा 11 से28 मार्च तक भारत व विदेश के324 शहरों में होगी। केंद्रीय, राज्य,निजी और डीम्ड विश्वविद्यालयोंसहित 230 विवि सीयूईटी पीजी केमाध्यम से पीजी कार्यक्रमों के लिएप्रवेश आयोजित करेंगे।