स्वास्थ्य शिविर में 108 लोगों की जांच
बाजपुर। होम्योपैथिक चिकित्सा विभाग की ओर से मंगलवार को चीनी मिल परिसर में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ चीनी मिल महाप्रबंधक हरबीर सिंह ने किया। शिविर में 108 लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर दवा बांटी गई। डॉ. शिखा सम्मल ने मिल कर्मचारियों सहित अन्य लोगों को डेंगू सहित अन्य संक्रामक रोगों के प्रति सचेत किया। इस दौरान 27 लोगों का ब्लड प्रेशर और शुगर की जांच की गई। वहां वतन कुमार, रेखा, सुनीता तिवारी आदि मौजूद रहे।