हल्द्वानी गौलापार के लिए हेली सेवा की तैयारियां शुरू
चंपावत। जिला मुख्यालय के सर्किट हाउस में बने हेलीपोर्ट से हल्द्वानी को हेली सेवाएं संचालित करने की कवायद तेज हो गई है। डीएम नवनीत पांडे और नागरिक उड्डयन विभाग के अधिकारियों की बैठक के बाद रूट निर्धारण और किराया आदि तय करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। एबटमाउंट हेलीपोर्ट का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद राज्य सरकार की ओर से एबटमाउंट से भी हेली सेवाएं संचालित की जाएंगी।