Fri. Nov 1st, 2024

हैदराबाद में अब तक टेस्ट नहीं हारा भारत, इंग्लैंड के खिलाफ पहली बार यहां मुकाबला, देखें रिकॉर्ड

दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बाद अब भारत के सामने इस साल इंग्लैंड की चुनौती है। बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली टीम पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारत पहुंच चुकी है। गुरुवार (25 जनवरी) को सीरीज की शुरुआत हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होगी। भारतीय स्पिनरों का सामना इंग्लैंड के खेलने के नए तरीके ‘बैजबॉल’ से होगा। ऐसे में यह सीरीज और ज्यादा रोमांचक होने वाली है। हैदराबाद में टीम इंडिया छह साल बाद कोई टेस्ट मैच खेलेगी। भारत पिछली बार 2018 में यहां टेस्ट खेला था। तब उसने वेस्टइंडीज के खिलाफ 10 विकेट से जीत हासिल की थी। टीम इंडिया का रिकॉर्ड हैदराबाद में जबरदस्त है। उसे अब तक यहां एक भी मुकाबले में हार नहीं मिली है। भारत ने पिछले चार लगातार टेस्ट मैच यहां जीते हैं। हैदराबाद में टीम इंडिया को पांच टेस्ट मैचों में खेलने का मौका मिला है। इस दौरान चार में भारत को जीत मिली है। वहीं, एक मैच ड्रॉ रहा है।

हैदराबाद में भारत के टेस्ट मैच

साल खिलाफ नतीजा
2010 न्यूजीलैंड ड्रॉ
2012 न्यूजीलैंड भारत पारी और 115 रन से जीता
2013 ऑस्ट्रेलिया भारत पारी और 135 रन से जीता
2017 बांग्लादेश भारत 208 रन से जीता
2018 वेस्टइंडीज भारत 10 विकेट से जीता

 

इंग्लैंड की टीम हैदराबाद में पहली बार कोई टेस्ट मैच खेलेगी। उसे अब तक यहां क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में खेलने का मौका नहीं मिला है। इंग्लिश टीम भारतीय जमीन पर अब तक 64 टेस्ट मैच खेली है। उसे सिर्फ 14 मैचों में जीत मिली है। भारत ने 22 मुकाबलों में जीत हासिल की है। 28 टेस्ट मैच ड्रॉ पर छूटे हैं।
राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पर रविचंद्रन अश्विन भारत के सबसे सफल गेंदबाज हैं। उन्होंने यहां चार टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान 27 विकेट झटके हैं। उनके जोड़ीदार रवींद्र जडेजा की फिरकी का जादू भी यहां चला है। जडेजा ने तीन टेस्ट मैचों में 15 विकेट हासिल किए हैं। टीम में शामिल खिलाड़ियों में कुलदीप यादव ने यहां एक टेस्ट मैच में गेंदबाजी की है। उन्होंने 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ चार विकेट लिए थे।
चेतेश्वर पुजारा का बल्ला इस मैदान पर खूब चला है। उन्होंने चार टेस्ट मैचों में 510 रन बनाए हैं। हालांकि, वह सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए नहीं चुने गए हैं। पुजारा पिछली बार 2023 में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत के लिए खेले थे। उसके बाद से वह टेस्ट मैच नहीं खेल सके हैं। विराट कोहली का बल्ला भी यहां जमकर बोला है। उन्होंने चार टेस्ट में 379 रन बनाए हैं। वह इस मैच में नहीं खेलेंगे। उनका चयन हुआ था, लेकिन कोहली ने शुरुआती दो टेस्ट मैचों से बाहर हो गए हैं। उन्होंने निजी कारणों से छुट्टी मांगी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *