15 नर्सिंग अधिकारियों की तैनाती बाकी
चंपावत। जिले में 58 नर्सिंग अधिकारियों में से 43 से अब तक अपने-अपने कार्य स्थल में तैनाती ले ली है। 17 जनवरी को कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने 58 नर्सिंग अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए थे। इनमें से करीब 20 नर्सिंग अधिकारियों ने 18 जनवरी को सीएमओ कार्यालय में प्रपत्रों की जांच के बाद अपने-अपने क्षेत्र में तैनाती ली। इसके बाद 23 नर्सिंग अधिकारियों ने अपने कार्य स्थल पर तैनाती ली। करीब एक सप्ताह बीत जाने के बाद 43 लोगों ने ही कार्य स्थल में ज्वाइनिंग की है। 15 और नर्सिंग अधिकारियों को अभी कार्य स्थल में तैनाती लेनी है। सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल ने बताया कि नर्सिंग अधिकारियों के पास एक माह तक का समय है। एक माह के भीतर उन्हें कार्यस्थल में ज्वाइनिंग लेनी पड़ती है।