फलोत्पादन के लिए लाभकारी है यह मौसम
पंतनगर। उद्यान अनुसंधान केंद्र प्रभारी डाॅ. एके सिंह ने बताया कि कम बारिश और सूखी ठंड फलोत्पादन के लिए बहुत लाभदायक है। बताया कि इस समय किसी भी फल में बारिश की आवश्यकता नहीं होती है। यदि बारिश होती है तो आम, लीची, आड़ू, नाशपाती और प्लम आदि की बढ़वार और फूल आने की प्रक्रिया प्रभावित होती है। अधिक ठंड से फलों की द्रुत शीतलता (चिलिंग रिक्वायरमेंट) पूरी होती है, जो 200-250 घंटे होती है। हां यदि पाला पड़ता है, तो वह नुकसानदेह साबित होता है। जिससे बचने के लिए किसानों को खेत में धुआं, सल्फर स्प्रे या हल्की सिंचाई करनी चाहिए।