सुंई लिफ्ट पेयजल योजना से आ रहा दूषित पानी, डीएम ने किया निरीक्षण
लोहाघाट (चंपावत)। सुंई लिफ्ट योजना से दूषित पानी आने पर ग्रामीणों ने डीएम से शिकायत कर समस्या के समाधान की मांग की। डीएम ने पेयजल योजना का स्थलीय निरीक्षण किया। मौके पर पहुंची डीएम को बताया गया कि सुंई गांव में पेयजल योजना में निर्माण के बाद बीते दो माह से दूषित और लाल पानी आ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि जल संस्थान के अधिकारियों के समक्ष कई बार मामले को उठाया गया। इसके अलावा विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने भी जल संस्थान को समस्या के समाधान के निर्देश दिए थे लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई। उन्होंने पेयजल योजना में घटिया गुणवत्ता के कार्य का आरोप लगाया। डीएम ने मौके पर ही जल संस्थान के ईई बेलाल यूनुस से जल्द योजना का निरीक्षण कर ग्रामीणों की समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। ईई ने बताया कि पेयजल योजना के पाइपों में अत्यधिक जंग लगने के कारण लाल पानी आ रहा है। जल्द समस्या का समाधान किया जाएगा। वहां हरीश चतुर्वेदी, हिमांशु ओली, ललित ओली, नवीन ओली, महेश चंद्र, प्रकाश चंद्र,राजेश पांडेय,आशीष, मदन चतुर्वेदी आदि थे।