देहरादून-हरिद्वार में जारी किए जाएंगे नए परमिट, बैठक में लिए गए निर्णयों को किया गया सार्वजनिक
संभागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक में लिए गए निर्णयों को सार्वजनिक कर दिया गया है। प्राधिकरण ने देहरादून संभाग के कई मार्गों पर स्टेज कैरिज के परमिट जारी करने का निर्णय लिया है। हरिद्वार में देवपुरा, अग्रसेन चौक, ऋषिकुल, शंकराचार्य चौक, चंडीपुल, श्यामपुर, कांगड़ी-रसियावड़, गैडीखाता-लालबाग मार्ग पर 7-8 सीटर चार पहिया हल्के वाहनों के लिए स्टेज कैरिज के परमिट जारी होंगे। देहरादून में प्रेमनगर-आरकेडिया टी स्टेट-मिठ्ठी बेरी-बनियावाला-गोरखपुर-शिमला बाईपास, आईएसबीटी वाया बड़ोवाला-आरकेडिया होते हुए प्रेमनगर मार्ग पर वाहनों का संचालन प्रेमनगर से वाया गोरखपुर चौक होते हुए बडोबाला-शिमला बाईपास एवं प्रेमनगर से गोरखपुर- शिमला बाईपास आईएसबीटी किया जाएगा। इसके लिए पहले आओ पहले पाओ के आधार पर 11 नए परमिट जारी किए जाएंगे। कांट्रैक्ट कैरिज के परमिट भी जारी करने का निर्णय लिया गया है।
हरिद्वार क्षेत्र में ग्राम पंचायत टिहरी विस्थापित पथरी में सिटिंग क्षमता (3+1, 5+1) आटो-टैंपो वाहनों को 16 किलोमीटर क्षेत्र में कांट्रैक्ट कैरिज का परमिट दिया जाएगा। झबरेडा में सीएनजी-यूरो-6 ऑटो टैंपो वाहन, जिनकी सिटिंग क्षमता (5+1, 6+1) टैम्पो, ऑटो-रिक्शा को यूपी बार्डर तक कांट्रैक्ट कैरिज का परमिट दिया जाएगा। वहीं राजाजी राष्ट्रीय पार्क चीला रेंज में पर्यटकों के लिए जिप्सियों को परमिट प्राप्त करने की अवधि बढ़ाई गई है।