बाजपुर पीजी कॉलेज को मिला प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ ग्रेड
बाजपुर। नेक का बी प्लस प्लस एक्रीडिटेशन प्राप्त करने के लिए उच्च शिक्षा मंत्री की ओर से बाजपुर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय को सात लाख का पुरस्कार मिला है। नैक में प्रदेश के अंदर बाजपुर पीजी कॉलेज ने सबसे उच्च ग्रेड प्राप्त की है। बुधवार को देहरादून में आयोजित देवभूमि उद्यमिता कार्यशाला में सर्वश्रेष्ठ ग्रेड प्राप्त करने पर बाजपुर पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. केके पांडे, नोडल अधिकारी डाॅ. आदर्श चौधरी को उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत, उच्च शिक्षा सचिव शैलेश बगौली ने सात लाख रुपये का पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्राचार्य ने बताया कि बाजपुर डिग्री कॉलेज की स्थापना 1996 में हुई थी। वर्तमान में कॉलेज में बीए, बीकॉम बीएससी, एमए, एमकॉम, एमएससी और पीजी डिप्लोमा इन योगा के कोर्स कुमाऊं विवि के संबद्धता के अनुसार संचालित है। बीते 23 और 24 अक्तूबर 2023 को नैक टीम ने पीजी कॉलेज का भ्रमण कर निर्धारित सात मापदंडों को परखा। टीम ने विद्यार्थियों, पूर्व विद्यार्थियों, अभिभावकों से अलग-अलग बातचीत की थी। महाविद्यालय को प्रथम प्रयास में ही 2.85 अंकों के साथ बी प्लस प्लस ग्रेड मिला जो गौरव की बात है। उन्होंने महाविद्यालय की इस उपलब्धि पर विद्यार्थियों, अभिभावकों और स्टाफ आभार जताया है।