चिन्यालीसौड़। क्षेत्र पंचायत चिन्यालीसौड़ की बैठक में जनप्रतिनिधियों ने बिजली की झूलती तारों की समस्या उठाई। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के सूलीठांग, गढ़वालगाड, बमणती, छोटी नागणी आदि में बिजली की झूलती लाइनों से दुर्घटना का खतरा बना हुआ है, लेकिन कई बार विभाग व तहसील प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी समस्या का निस्तारण नहीं किया जा रहा है। बुधवार को ब्लाॅक सभागार में ब्लाॅक प्रमुख वंदना सोनी की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत की बैठक हुई, जिसमें विद्युत, स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, लोनिवि, पीएमजीएसवाई आदि विभागों के जुड़े समस्याएं व मुद्दे छाए रहे। जनप्रतिनिधियों ने बिजली की झूलती तारों की समस्या उठाते हुए बताया कि श्रीकोट प्राथमिक विद्यालय में भी झूलती लाइन की समस्या बनी हुई है।
दिचली उच्च प्राथमिक विद्यालय भवन की मरम्मत व बनचौरा में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्सरे मशीन तकनीशियन तथा नियमित चिकित्सक की तैनाती करने की मांग उठाई गई। सीडीओ ने मतदाता दिवस पर स्वीप टीम को देहरादून में प्रतिभाग करने के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
बैठक में एसडीएम डुंडा बृजेश तिवारी, बीडीओ राजेंद्र जोशी, ज्येष्ठ उपप्रमुख कुलदीप राणा, कनिष्ठ प्रमुख उर्मिला रांगड़, प्रधान कोमल राणा, जगमोहन, शिवराज, सुंदरलाल, संतोष जगूड़ी, जसपाल पोखरियाल, विनोद पुरसोड़ा, जगबीर भंडारी, अमोल मौजूद रहे।