Fri. Nov 22nd, 2024

मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक

काशीपुर। बुधवार को जीजीआईसी में राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायण नगर की ओर से राष्ट्रीय बालिका दिवस पर स्वास्थ्य संबंधी जागरूक शिविर का आयोजन किया गया। डॉ. आदित्य विक्रम ने छात्राओं को मानसिक, शारीरिक स्वास्थ्य, गलत पदार्थों के दुरुपयोग को नियंत्रित करने आदि के बारे में जानकारी दी। डॉ. कुलदीप सिंह ने एनीमिया, घरेलू हिंसा के बारे में बताया। डॉ. शैफाली ने यौन और प्रजनन स्वास्थ्य में सुधार के बारे में जानकारी दी। वहां पर प्रधानाचार्य गीता जयसवाल, जयंत कुमार, प्रेम ब्रजपाल, रीना रानी, नीलम आदि मौजूद रहे। वहीं एलडी भट्ट राजकीय उप जिला चिकित्सालय में भी ब्लॉक कमेटी मोबिलाइजर सचिन सक्सेना ने कन्या भ्रूण हत्या, बालिका शिक्षा, बालक-बालिका में भेदभाव नहीं करने के बारे में जानकारी दी। वहां पर रेखा मठपाल, हिमानी त्रिपाठी, अनुपमा श्रीवास्तव समेत आशाएं मौजूद रहे। चंद्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की एनएसएस इकाई की ओर से बालिका दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान छात्राओं ने कविता, भाषण, नृत्य, स्लोगन आदि प्रस्तुत किए।

वहां पर प्राचार्य डॉ. कीर्ति पंत, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गीता मेहरा, डॉ. मंजू सिंह, डॉ. अंजलि गोस्वामी आदि मौजूद रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *