19 शिकायतों के साथ नगर निगम में जनसुनवाई की शुरुआत
नगर निगम प्रशासन ने नियमित तौर पर जनसुनवाई कार्यक्रम की बुधवार से शुरूआत कर दी है। पहली जनसुनवाई में 19 समस्याएं दर्ज हुईं और अधिकतर का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों को अगले सप्ताह की जनसुनवाई तक निस्तारित करने के निर्देश दिए गए। जनसुनवाई अब सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक होगी। जिसमें निगम क्षेत्र के लोग अपनी समस्याएं दर्ज कराने के साथ शहर की बेहतरी के लिए सुझाव दे सकते हैं। बुधवार को निगम के स्वर्ण जयंती सभागार में नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी ने लोगों की समस्याओं को सुना। जनसुनवाई में उग्रसेन नगर में पार्क भूमि पर अतिक्रमण, आईडीपीएल में निगम की सुविधाएं, भवन कर, भूमि को लेकर आपसी विवाद, निराश्रित भवनों का निरीक्षण समेत 19 शिकायतें और समस्याएं आई। नगर आयुक्त ने कहा कि जनसुनवाई कार्यक्रम की अधिक से अधिक लोगों तक सूचना पहुंचाई जाएगी, ताकि वह अपनी समस्याएं निगम तक पहुंचा सकें। इस मौके पर सहायक नगर आयुक्त रमेश रावत, अधिशासी अभियंता दिनेश उनियाल, सफाई निरीक्षक अभिषेक मल्होत्रा, अमित नेगी, सुभाष सेमवाल, संतोष आदि मौजूद रहे।