अवैध खनन करने पर रिजॉर्ट संचालक पर 2.50 लाख रुपये का जुर्माना
हेंवल नदी से अवैध खनन के आरोप में एक रिजॉर्ट संचालक पर 2.50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। खनन विभाग की टीम के निरीक्षण रिपोर्ट के बाद डीएम के आदेश पर जुर्माना की कार्रवाई हुई है। यमकेश्वर ब्लॉक के मोहनचट्टी, बैरागढ़, सिंदूड़ी, नाई गदेरा, नैल, बिजनी, घट्टूगाड, रत्तापानी क्षेत्र में रिजॉर्ट, कैंप, होटल संचालक अपने संस्थानों के परिसर में भरान और नदी की धारा मोड़ने के लिए अवैध खनन कर रहे हैं। स्थानीय निवासी अरुण जुगलान ने बताया कि अवैध खनन की डीएम से शिकायत की गई थी। जिला खनन अधिकारी रवि नेगी ने प्रशासन की टीम के साथ बैरागढ़ में छापा मारकर आरएम रीपर रिजॉर्ट के पास हेंवल नदी में अवैध खनन पकड़ा था। हेंवल नदी में कई हजार घन मीटर उप खनिज निकालकर गहरा गड्ढा बनाया गया था। खनन अधिकारी रवि नेगी ने बताया कि जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान के निर्देश पर रिजॉर्ट संचालक पर 2.50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। कार्रवाई के दौरान काननूगो सत्यपाल चौहान, पटवारी महिपाल पुंडीर आदि उपस्थित रहे।