जगदीशन ने तमिलनाडु को दिलाई बढ़त
सलामी बल्लेबाज नारायण जगदीशन के इस सत्र में दूसरे शतक की मदद से तमिलनाडु ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी मैच के पहले दिन शुक्रवार को चंडीगढ पर बढ़त बना ली। चंडीगढ़ ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन पूरी टीम 111 रन पर आउट हो गई। सर्वाधिक 28 रन कुणाल महाजन ने बनाये। तमिलनाडु के लिये संदीप वारियर और आर साइ किशोर ने तीन तीन विकेट लिये। जवाब में जगदीशन ( नाबाद 108) और प्रदोष रंजन पॉल (87 नाबाद ) ने दूसरे विकेट के लिये 176 रन जोड़े जिसकी मदद से तमिलनाडु ने एक विकेट पर 221 रन बना लिये।
वलसाड़ में ग्रुप सी के एक अन्य मैच में आशुतोष शर्मा ने गुजरात के खिलाफ रेलवे के लिये 123 रन बनाये। रेलवे के लिये मोहम्मद सैफ ने 51 और साहब युवराज सिंह ने 83 रन का योगदान दिया। युवराज और आशुतोष ने सातवें विकेट के लिये 86 रन जोड़े। रेलवे की टीम 313 रन पर आउट हो गई। गुजरात के लिये चिंतन गाजा और सिद्धार्थ देसाई ने तीन तीन विकेट लिये।
अगरतला में कर्नाटक ने त्रिपुरा के खिलाफ आठ विकेट पर 241 रन बनाये। किशन बेदाडे ने 62 रन की पारी खेली जबकि कप्तान मयंक अग्रवाल ने 51 रन बनाये। पोरवोरिम में गोवा की टीम पंजाब के खिलाफ 104 रन पर आउट हो गई। अर्जुन तेंदुलकर ने सर्वाधिक 23 रन बनाये। जवाब में पंजाब ने भी चार विकेट 95 रन पर गंवा दिये।
तिवारी के 10000 रन पूरे, मजूमदार का शतक
अनुस्तूप मजूमदार के नाबाद शतक और कप्तान मनोज तिवारी के नाबाद अर्धशतक की मदद से बंगाल ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी मैच के पहले दिन शुक्रवार को असम के खिलाफ चार विकेट पर 242 रन बना लिये। सौरव पॉल (12), श्रेयांश घोष ( 13) , मोहम्मद कैफ ( दो ) और सुदीप कुमार घारामी ( 10 ) के सस्ते में आउट होने के बाद मजूमदार और तिवारी ने पांचवें विकेट की अटूट साझेदारी में 185 रन जोड़ लिये हैं। 39 वर्ष के मजूमदार ने 197 गेंद में 16 चौकों की मदद से 120 रन बना लिये हैं जो इस सत्र में उनका दूसरा शतक है। वहीं 39 वर्ष के ही तिवारी ने 187 गेंद में 68 रन बना लिये हैं। उनके प्रथम श्रेणी क्रिकेट में दस हजार रन भी पूरे हो गए हैं। यह उनका 18वां और आखिरी घरेलू सत्र है। पंकज रॉय, अरूण लाल और सौरव गांगुली के बाद वह दस हजार रन पूरे करने वाले बंगाल के चौथे क्रिकेटर बन गए। असम के लिये तेज गेंदबाज मुख्तार हुसैन ने दो विकेट लिये।
मुंबई में उत्तर प्रदेश ने मेजबान टीम को 198 रन पर आउट करने के बाद जवाब में एक विकेट पर 53 रन बना लिये। उत्तर प्रदेश के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने दो और अंकित राजपूत ने तीन विकेट लिये। अकीब खान को तीन और शिवम शर्मा को दो विकेट मिले। लगातार तीन मैच जीत चुकी मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे का बल्ले से खराब फॉर्म जारी रहा और वह आठ रन बनाकर आउट हो गए। हरफनमौला शम्स मुलानी ने 57 रन बनाये।
रायपुर में हनुमा विहारी के 243 गेंद में नाबाद 119 रन और कप्तान रिकी भुई के 201 गेंद में 120 रन की मदद से आंध्र ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ चार विकेट पर 277 रन बना लिये। विहारी और भुई ने चौथे विकेट की साझेदारी में 231 रन जोड़े। पटना में इसी ग्रुप के एक अन्य मैच में श्रेयस गोपाल के नाबाद 113 रन की मदद से केरल ने बिहार के खिलाफ नौ विकेट पर 203 रन बनाये। बिहार के लिये हिमांशु सिंह ने चार, वीर प्रताप सिंह ने तीन और विपुल कृष्णा ने दो विकेट लिये।
रोहिल्ला के शतक से सेना की मजबूत शुरूआत
सलामी बल्लेबाज शुभमन रोहिल्ला के चौथे प्रथम श्रेणी शतक की मदद से सेना ने गत चैम्पियन सौराष्ट्र के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में शुक्रवार को चार विकेट पर 279 रन बनाये। पालम मैदान पर कड़ाके की ठंड के बीच सौराष्ट्र को पहले ही ओवर में सफलता मिली जब कप्तान जयदेव उनादकट ने सलामी बल्लेबाज रवि चौहान को आउट किया। इसके बाद रोहिल्ला (217 गेंद में नाबाद 143 रन) ने अंशुल गुप्ता (43) के साथ दूसरे विकेट के लिये 92 रन की साझेदारी की। रजत पालीवाल ( 44 ) और एल एस कुमार ( नाबाद 30 ) ने भी उनका बखूबी साथ दिया। सौराष्ट्र के लिये बायें हाथ के स्पिनर पार्थ भूत ने दो विकेट लिये ।
वहीं रांची में एक अन्य मैच में विदर्भ की टीम झारखंड के खिलाफ पहली पारी में 204 रन पर आउट हो गई। झारखंड के तेज गेंदबाज सुशांत मिश्रा ने चार विकेट लिये। जवाब में झारखंड ने तीन विकेट महज 10 रन पर गंवा दिये।