राहुल ने मीट रिकॉर्ड के साथ जीता गोल्ड
हल्द्वानी। खेलो इंडिया यूथ गेम्स में उत्तराखंड के राहुल सरनालिया ने मीट रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता। इसके साथ ही उत्तराखंड को एक रजत और एक कांस्य पदक भी प्राप्त हुआ है। जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम चेन्नई में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स के अंतिम दिन एथलेटिक्स में उत्तराखंड को तीन पदक हासिल हुए। पुरुष वर्ग की 1500 मीटर दौड़ में राहुल सरनालिया ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। राहुल ने 3:51:12 मिनट में दौड़ पूरी कर नया मीट रिकॉर्ड बनाया। राहुल सेंटर ऑफ एक्सीलेंसी महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के खिलाड़ी हैं। वहीं रजत पदक भी उत्तराखंड के प्रियांशु ने 3:54:01 मिनट का समय लेकर अपने नाम किया। प्रियांशु महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के छात्र हैं। दोनों एथलेटिक्स कोच लोकेश कुमार से ट्रेनिंग ले रहे हैं। वहीं एसटीसी काशीपुर में चंदन सिंह नेगी से प्रशिक्षण ले रहे प्रभु महतो ने 3000 मीटर में 8:31:53 मिनट में दौड़ पूरी कर कांस्य पदक जीता।