Sun. Apr 27th, 2025

45 कनेक्शन काटे, 6.51 लाख रुपए वसूले

बिजली विभाग द्वारा 22 से 31 जनवरी तक वसूलीअभियान चलाया जा रहा है। सहायक अभियंता मीठालाल मीणा नेबताया कि गुरुवार तक 221 उपभोक्ताओं से 6 लाख 51 हजार रुपएकी वसूली की गई, साथ ही 5 लाख 71 हजार रुपए के बकाया वाले45 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे। वसूली टीम में कनिष्ठ अभियंता चरणसिंह बड़ी सादड़ी, कनिष्ठ अभियंता संदीप चावला निकुंभ, भगवतसिंह झाला, श्यामसुंदर, महेश सैन, इंद्रमल लौहार, जाफर हुसैन, नटवर सिंह, मांगीलाल, वीरेंद्र गुर्जर, भूदेव शर्मा, नीरज सैनी, यशवंत आमेटा, विनोद धाकड़, सत्यनारायण जाट,योगेश मीणा, चेतन आमेटा, देवीसिंह, सुखराम, अनिल, जगदीश नागर,जगदीश बिश्नोई, उमेश सैनी, रवि पंडित, दुर्गा शंकर, मनोहर शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *