इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के क्षेत्रीय केंद्र देहरादून द्वारा उन्नत भारत अभियान के अंतर्गत भोगपुर ग्राम पंचायत को मकानों और गांव के सर्वे के लिए चुना गया है। सर्वे के बाद रिपोर्ट भारत सरकार को भेजी जाएगी। सर्वे के आधार पर गांव के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं का गठन किया जाएगा। क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अनिल कुमार डिमरी, अपर निदेशक डॉ. रंजन कुमार और सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ. जगदंबा प्रसाद थपलियाल की ओर से उन्नत भारत अभियान के अंतर्गत ग्राम सभा भोगपुर का चयन किया गया। जिसको लेकर इग्नू के अधिकारियों और टीम की ओर से भोगपुर में एक बैठक का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय निदेशक थपलियाल ने कहा कि इग्नू सहित तमाम शैक्षिक संस्थानों को गांवों का चयन कर जागरुकता अभियान और सामाजिक कार्य के लिए सर्वे किए जाने हैं। जिसमें मकानों और गांव का सर्वे किया जाएगा। जिसमें कृषि चक्र, हेल्थ, स्वच्छता, रोजगार आदि का सर्वे कर रिपोर्ट भारत सरकार को भेजी जाएगी। इस अवसर पर ग्राम प्रधान संजीव नेगी, मोहित राणा, शकुंतला सिंह, असलम अली, अफरोज खातून, फरीदा जफर, राजीव जोशी आदि उपस्थित रहे।