Fri. Nov 22nd, 2024

डेट बदली टाइम नहीं: क्या 22 जनवरी को आपका भी एग्जाम हुआ था कैंसिल? अब अगले महीने की इस तारीख को होगी परीक्षा

 श्रीनगर गढ़वाल। गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक और स्नातकोत्तर विषम सेमेस्टरों की बीते 22 जनवरी को होने वाली जो परीक्षा स्थगित कर दी गई थी, उनका नया परीक्षा कार्यक्रम विश्वविद्यालय ने घोषित कर दिया है। परीक्षा नियंत्रक डा. एचएम आजाद ने इस संबंध में कार्यालय आदेश जारी कर बताया कि बीकाम प्रथम, पंचम सेमेस्टर एनईपी और ओल्ड कोर्स की परीक्षा अब तीन फरवरी को होगी। बीबीए, बीसीए, बीएससी (आइटी), बीए मासकम्युनिकेशन, एमबीए (आइबी), एमबीए (एचआर), एमबीए, बीएचएम, एमबीए (टीटीएम), एमए (योगा), डिप्लोमा इन योग, बीएससी योग, आइबीटीसी, एमसीए, एमएससी (आइटी), एमएससी (सीएस), बीफार्मा, एमबीए (एफएम), बीटेक की मुख्य और बैक पेपर की परीक्षाएं 20 फरवरी को होंगी। बीए, बीएससी प्रथम और पंचम सेमेस्टर एनईपी/ ओल्ड कोर्स की परीक्षाएं 24 फरवरी को होंगी। गढ़वाल केंद्रीय विवि के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि यह सभी परीक्षाएं पूर्व घोषित समय के अनुसार ही होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *