Mon. Apr 28th, 2025

बाइक की टक्कर से साइकिल सवार पल्लेदार की मौत

किच्छा। राइस मिल से मजदूरी कर साइकिल पर लौट दो पल्लेदारों की साइकिल को एक बाइक सवार ने टक्कर मार दी। हादसे में एक पल्लेदार की मौत हो गई। ग्राम शेरगढ़ जिला बरेली के वार्ड एक निवासी रोशन लाल (50) पुत्र बलजीत परिवार के साथ सुनेहरी में किराये के मकान में रहकर पल्लेदारी का काम करता है। रविवार को वह बरेली रोड पर एक राइस मिल में मजदूरी करने गया था। जानकारी के अनुसार शाम के समय वह अपने साथी मुश्ताक पुत्र रहमत शाह निवासी सिरौलीकला के साथ साइकिल से लौट रहा था। बरेली रोड पर शर्मा ढाबा के सामने पीछे से आ रही तेज रफ्तार की बाइक ने दोनों उनकी साइकिल को टक्कर मार दी। दुर्घटना में रोशन लाल की मौत हो गई, जबकि मुश्ताक और टक्कर मारने वाली बाइक का चालक चंद्र प्रकाश पुत्र जागेश्वर लाल निवासी पुरनपुर पीलीभीत घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलभट्टा पुलिस ने शव कब्जे में लिया है। रोशन लाल के परिजनों ने बताया कि उसकी चार बेटियां और एक बेटा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *