Sun. Nov 24th, 2024

तीन सड़क दुर्घटनाओं की होगी मजिस्ट्रेटी जांच

अल्मोड़ा। डीएम विनीत तोमर ने जिले में अलग-अलग स्थानों पर हुई तीन वाहन दुर्घटनाओं की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने 15 दिन के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है। रानीखेत के बोहरा गांव के पास भुजान में 26 दिसंबर 2023 को माल वाहक वाहन संख्या यूके-04 सीसी 0024 दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उपचार के दौरान एक घायल की मौत हो गई। इसके कारणों की जांच के लिए संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। पांच जनवरी को तहसील सल्ट के डगुला-मनहैत-पीपना सड़क में दुर्घटनाग्रस्त हुई बोलेरो संख्या यूके 04 टीए 7365 में चालक की मौके पर ही मौत हो गई थी। इसकी जांच सल्ट एसडीएम को सौंपी गई है। एक नवंबर 2023 को तहसील अल्मोड़ा के माल रोड के चौघानपाटा में बाइक संख्या यूके 01 ए 6736 दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, इसमें चालक की मौत हुई। डीएम ने इस दुर्घटना की जांच के लिए एसडीएम सदर को नामित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *