नैनीसैनी हवाई पट्टी पर ट्रेनिंग फ्लाइट की प्रक्रिया पूरी
पिथौरागढ़। नैनीसैनी हवाई पट्टी पर ट्रायल लैंडिंग के बाद ट्रेनिंग फ्लाइट की प्रक्रिया पूरी हो गई है। ट्रायल लैंडिंग और ट्रेनिंग फ्लाइट की प्रक्रिया पूरी होने के बाद नैनीसैनी से शीघ्र विमान सेवा शुरू होने की उम्मीद है। नैनीसैनी हवाई पट्टी से नियमित विमान सेवा शुरू करने की कवायद चल रही है। इसके लिए फ्लाईबिग कंपनी के विमान ने चार ट्रायल लैंडिंग की थी। चारों ट्रायल लैंडिंग में रनवे पर लैंडिंग और टेक ऑफ सफल रहे। ट्रायल लैंडिंग के बाद तीन ट्रेनिंग फ्लाइट की प्रक्रिया की जानी थी इसके तहत शनिवार को दो बार और रविवार को एक बार ट्रेनिंग फ्लाइट की प्रक्रिया पूरी की गई। इसमें विमान में तैनात कर्मचारियों और एयरपोर्ट पर ड्यूटी देने वाले कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। ट्रायल लैंडिंग और ट्रेनिंग फ्लाइट की प्रक्रिया पूरी होने के बाद नैनीसैनी से पंतनगर, देहरादून और हिंडन के लिए 30 या 31 जनवरी से विमान सेवा शुरू होने की उम्मीद है।