पेयजल की समस्या लेकर पहुंचे लेकिन नहीं आए अधिकारी, अब कटेगा वेतन
कांडा/बागेश्वर। कांडा के खातीगांव में आयोजित बहुउद्देश्यीय शिविर में क्षतिग्रस्त पेयजल योजना, क्षतिग्रस्त नहर की मरम्मत समेत कई समस्याएं उठीं। इस दौरान 56 समस्याएं दर्ज की गईं। पेयजल निगम के जिम्मेदार अधिकारी के शिविर में नहीं पहुंचने पर विधायक सुरेश गढ़िया ने एडीएम से संबंधित का स्पष्टीकरण लेने के साथ वेतन रोकने के लिए कहा। विधायक ने कहा कि कांडा-खातीगांव सड़क पर जल्द डामरीकरण किया जाएगा। शनिवार को कपकोट के विधायक सुरेश गढ़िया की अध्यक्षता में शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान गोकुल सिंह रावत ने चकरीगांव में क्षतिग्रस्त पेयजल योजना के साथ क्षतिग्रस्त सिंचाई नहर का मामला उठाया। भंडारीसेरा में कृषि भूमि के लिए सिंचाई की सुविधा नहीं होने का मामला उठने पर विधायक ने सिंचाई व्यवस्था के लिए लिफ्ट योजना प्रस्तावित करने के निर्देश लघु डाल को दिए। भंडारी गांव में बिजली के क्षतिग्रस्त पोल और ट्रांसफर बदलने की मांग उठी। विधायक ने 15 दिन के भीतर समस्या का समाधान करने के लिए कहा। खातीगांव खेल मैदान से सटी बिजली की लाइन को हटाने के निर्देश दिए। विधायक ने तीन दिव्यांगों को दिव्यांग प्रमाणपत्र प्रदान किए। कई प्रमाणपत्र बनाए गए। स्वास्थ्य विभाग ने 20 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। विधायक ने कहा कि जनता की समस्याओं का मौके पर समाधान करने के लिए शिविर लगाए जा रहे हैं। विभागीय अधिकारी शिविर में उठी समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण करें और की गई कार्यवाही की जानकारी जनता को दें। शिविर में सीडीओ आरसी तिवारी, एडीएम एनएस नबियाल, भाजपा जिलाध्यक्ष इंद्र सिंह फर्स्वाण और विभागीय अधिकारी मौजूद थे।