11 करोड़ से होगा नैनीबैंड से सेनिटोरियम बाईपास का निर्माण
भवाली (नैनीताल)। यात्रियों और सैलानियों को जल्द ही भवाली बाजार क्षेत्र में जाम की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि शासन ने नैनीबैंड से सेनिटोरियम बाईपास निर्माण के लिए 11.63 करोड़ मंजूर कर दिए हैं। नैनीबैंड से सेनिटोरियम तक साढ़े पांच किलोमीटर तक डेढ़ लेन सड़क का निर्माण होने के बाद भीमताल से अल्मोड़ा-नैनीताल और अल्मोड़ा से हल्द्वानी की ओर आने वाले वाहनों को भवाली बाजार से न होकर सेनिटोरियम होते हुए नैनीबैंड से होकर आवाजाही करनी होगी। लोक निर्माण विभाग की ओर से नैनीबैंड से सेनिटोरियम तक बाईपास की पहाड़ी कटान किया जा चुका है। शासन से अब सिंगल सड़क को डेढ़ लेन किया जाएगा। लोनिवि की ओर से जल्द ही सड़क चौड़ीकरण, डामरीकरण समेत अन्य निर्माण कार्य शुरू किए जाएंगे।