टनकपुर ट्रॉमा सेंटर संचालन के लिए जल्द शुरू होगा काम
चंपावत। स्वास्थ्य विभाग टनकपुर ट्रॉमा सेंटर संचालन के लिए डायलिसिस यूनिट और रक्त कोष केंद्र की स्थापना की तैयारी में जुट गया है। करोड़ों की लागत से बने ट्रॉमा सेंटर स्वास्थ्य विभाग को हस्तांतरित होने के वर्षों बाद भी संचालन नहीं हो सका है। अब उम्मीद है विभाग की इस पहल से ट्रॉमा सेंटर की स्थापना होगी और घायलों को समय पर इलाज मिल सकेगा। टनकपुर ट्रॉमा सेंटर का 2.2 करोड़ की लागत से निर्माण किया गया। निर्माण पूरा होने के बाद ट्रॉमा केंद्र संचालन के लिए न्यूरो सर्जन, निश्चेतक, सर्जन समेत बार विशेषज्ञ चिकित्सक और 21 पैरा मेडिकल स्टाफ के पद सृजित हैं लेकिन अभी तक व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं हो पाई हैं। स्वास्थ्य विभाग को खुद की व्यवस्था पर ट्रॉमा सेंटर का संचालन करना है। विभाग के लिए बिना विशेषज्ञ चिकित्सकों और स्टाफ के इनका संचालन करना मुश्किल है। करोड़ों की लागत से बने इन भवन में अभी ओपीडी और अन्य कार्य किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने वर्तमान में टनकपुर ट्रॉमा केंद्र की योजना बनाई है। पहले चरण में ट्रॉमा सेंटर संचालन के लिए रक्त कोष केंद्र और डायलिसिस यूनिट की स्थापना की तैयारी है। इसके लिए जरूरी कार्यवाही की जा चुकी है।
टनकपुर ट्रॉमा सेंटर संचालन के लिए टनकपुर अस्पताल प्रबंधन को डायलिसिस यूनिट और रक्तदान केंद्र स्थापना के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रस्ताव तैयार होने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। – डॉ. केके अग्रवाल, सीएमओ, चंपावत।