सीकर में सोलर रूफटॉप योजना का शुभारंभ कल:यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा करेंगे शिरकत, योजना से मिलेगी सब्सिडी
सीकर में कल से बिजली विभाग की सोलर रूफटॉप योजना की शुरुआत होने जा रही है। कल 31 जनवरी को सीकर में बिजली विभाग के एसई ऑफिस में सुबह 11 बजे इसका शुभारंभ किया जाएगा। बिजली विभाग के एसई शीशराम ने बताया कि कार्यक्रम में यूडीएच मंत्री और श्रीमाधोपुर विधायक झाबर सिंह खर्रा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही अजमेर डिस्कॉम के एमडी एनएस निर्वाण भी इस दौरान मौजूद रहेंगे।
उन्होंने बताया कि योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करवाकर इसका लाभ लिया जा सकता है। जिसमें सोलर सिस्टम लगाने पर 3 किलोवाट कैपिसिटी पर 18 हजार रुपए पर किलोवाट सब्सिडी और 3 से 10 किलोवाट पर 9 हजार रुपए सब्सिडी मिलेगी।