Thu. Nov 21st, 2024

जिले में 31 खाद्य और पेय पदार्थों के लिए नमूने

रुद्रपुर/सितारगंज। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने विशेष अभियान चलाकर जिले के रुद्रपुर, बाजपुर और सितारगंज में दुकानों का निरीक्षण कर खाद्य पदार्थों के 31 सैंपल लिए। इन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा। डीएम उदयराज सिंह और सीडीओ विकास मिश्रा के निर्देश पर खाद्य विभाग की ओर से रविवार को विशेष अभियान चलाया गया। रुद्रपुर में खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशा आर्या ने दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने दुकानों में बिकने वाले पदार्थों में संदेह होने पर 14 नमूने लिए। एक कारोबारी को बिना खाद्य पंजीकरण के दुकान चलाने पर नोटिस जारी किया गया। बाजपुर में खाद्य सुरक्षा अधिकारी पवन कुमार ने टीम के साथ होटल, कन्फेक्शनरी व अन्य खाद्य सामग्री की दुकानों से पांच नमूने लिए किए और करीब 35 पैकेट मसाले के नष्ट किए।
वहीं सितारगंज में वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी अपर्णा शाह ने दुकानों के निरीक्षण के दौरान तेल, मैकरोनी, मसूर की दाल, पनीर, मावा समेत 12 खाद्य पदार्थों के नमूने लिए। साथ ही कारोबारियों को गुणवत्ता की खाद्य पदार्थों की बिक्री करने और दुकान में साफ सफाई के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *