वीरभद्र क्रिकेट एकेडमी की ओर से आयोजित अंडर 16 बालक क्रिकेट टूर्नामेंट की चैंपियनशिप आरआरपाल क्रिकेट एकेडमी देहरादून के नाम रही। बहादराबाद हरिद्वार एकेडमी उपविजेता रही। प्रतियोगिता में ऋषिकेश, हरिद्वार, देहरादून और रुड़की की कुल 8 टीमों ने प्रतिभाग किया। सभी मैच 35-35 ओवर के खेले गए। रविवार को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला आईडीपीएल खेल मैदान में प्रकाश स्पोर्ट्स एकेडमी बहादराबाद हरिद्वार और आरआरपाल क्रिकेट एकेडमी देहरादून के बीच खेला गया। आरआरपाल क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। टीम ने निर्धारित 35 ओवर में 199 रन बनाए। जवाब में प्रकाश स्पोर्ट्स एकेडमी की पूरी टीम 19.4 ओवर में मात्र 56 रन बनाकर सिमट गई। आरआरपाल क्रिकेट एकेडमी की ओर मो. अयान ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 47 गेंदों पर 52 रन बनाए। इसके साथ ही 6.4 ओवर में मात्र 16 रन देकर 8 विकेट लिए। उन्हें मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया। प्रकाश स्पोर्ट्स एकेडमी के संदीप को फाइटर ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का खिताब आरआरपाल एकेडमी के नमन को मिला। टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का खिताब राहुल नेगी भागीरथी विद्यालय हरिपुरकलां को मिला। विजेता टीम और खिलाड़ियों को एकेडमी की ओर से सम्मानित किया गया। इस मौके पर डीबीपीएस रावत, देवेश्वर प्रसाद रतूड़ी, डाॅ. राजे नेगी, राजीव लोचन सिंह, ओम प्रकाश गुप्ता, राजेश भट्ट, भूपेंद्र भंडारी, गणेश भंडारी, अभिषेक नेगी आदि शामिल रहे।