Thu. Nov 21st, 2024

राजकीय प्राथमिक विद्यालय भजनपुर का होगा जीर्णोद्धार

चंपावत। भजनपुर प्राथमिक विद्यालय के जीर्णशीर्ण भवन का जल्द ही सुधारीकरण होगा। मुख्यमंत्री घोषणा के तहत विद्यालय का जीर्णोद्धार और दो अतिरिक्त कक्षा कक्ष का निर्माण किया जाएगा। बता दें कि लंबे समय से विद्यालय बदहाल होने के कारण यहां पढ़ने वाले करीब 250 बच्चों की सुरक्षा का खतरा बना रहता है। प्राथमिक विद्यालय भजनपुर का 44.70 लाख की लागत की लागत से जीर्णोद्धार किया जाएगा। अतिरिक्त कक्षा कक्ष नहीं होने से एक ही कक्षा में दूसरी कक्षा के बच्चों को बैठाकर अध्ययन कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री घोषणा के तहत राजकीय प्राथमिक विद्यालय भजनपुर निर्माण के लिए धन जारी होने के बाद पुराने विद्यालय भवन को ध्वस्त करने के बाद नए सिरे से निर्माण किया जाएगा। कार्यदायी संस्था आरडब्ल्यूडी निर्माण कार्य करेगी। सीईओ महेरबान सिंह बिष्ट ने बताया कि जल्द ही टेंडर कराने के बाद निर्माण की कार्यवाही शुरू की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *