सड़क सुरक्षा माह के तहत परिवहन विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा जन जागरुकता रैली निकाली गई। जिसमें इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों और ई-रिक्शा वाहनों को शामिल किया गया ताकि लोगों को इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति जागरूक और प्रदूषण के प्रति ध्यान केंद्रित किया जा सके सोमवार को एआरटीओ प्रशासन अरविंद पांडे, एआरटीओ प्रवर्तन मोहित कोठारी व परिवहन कर अधिकारी अनिल कुमार ने जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली सहायक संभागीय कार्यालय से गौरा देवी चौक, नटराज चौक, देहरादून चौक, त्रिवेणी घाट, कोयलघाटी, मंशा देवी चौक से होते हुए सहायक संभागीय कार्यालय ऋषिकेश में आकर समाप्त हुई। इस दौरान लोगों से वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की गई। जिसमें वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करने, शराब पीकर वाहन नहीं चलाने, दोपहिया वाहन पर हेलमेट का प्रयोग करने, चौपहिया वाहनों में सीट बेल्ट लगाने और दुर्घटना पीड़ित की मदद करने के लिए तत्पर रहने संबंधी जानकारी दी गई। साथ ही स्लोगनों, पंपलेट, पोस्टर, बैनर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। इस मौके पर इंटरसेप्टर प्रभारी जेठु सिंह, बरूमल, मेहताब अली, आदर्श कुमार, अमन, अर्जुन, सुरेंद्र राणा आदि मौजूद रहे।