Fri. Nov 22nd, 2024

हिमाचल में बर्फ की चादर से ढके पहाड़, अटल टनल-मनाली सहित रोहतांग में चार फीट बर्फबारी; वाहनों की आवाजाही बंद

 मनाली।  हिमाचल प्रदेश में लंबे अरसे बाद मौसम खुशनुमा हुआ है। पर्यटन नगरी मनाली सहित लाहुल घाटी में तीन दिन से हिमपात का क्रम लगातार जारी है। अटल टनल के साउथ पोर्टल में तीन फीट हिमपात हो चुका है।

वहीं, सोलंगनाला व कोठी में ढाई फीट, पलचान में पौने दो फीट, मझाच व कुलंग में डेढ़ फीट, नेहरुकुण्ड में सवा फीट जबकि पर्यटन नगरी मनाली में आधा फीट हिमपात हो चुका है।

लाहुल घाटी में इस बार मनाली की अपेक्षा कम हिमपात हो रहा है। रोहतांग दर्रे में सबसे अधिक लगभग चार फीट हिमपात हो चुका है। इस बार बारालाचा व शिंकुला में भी हिमपात कम हो रहा है। इन दर्रों में डेढ़ से दो फीट हिमपात हुआ है।

जिला मुख्यालय केलंग में अभी तक मात्र सात इंच हिमपात हुआ है जबकि कोकसर, टनल के नार्थ पोर्टल, सिस्सू, गोंदला, योचे, छिका, रारिक, दारचा, जिस्पा जैसे उंचाई वाले ग्रामीण क्षेत्रों में डेढ़ से दो फीट हिमपात हुआ है। लाहुल के निचले क्षेत्रों तिन्दी व पांगी की ओर दो फीट से अधिक हिमपात हो चुका है।

लाहुल घाटी में वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है। बुधवार को दिन भर रुक रुक कर हिमपात होता रहा जबकि आज भी बर्फ के फाहे गिरने का क्रम जारी है। एचआरटीसी की बसें कल से चलना बन्द हो गई है। लगातार हो रहे हिमपात के चलते लाहुल घाटी में अब फोर व्हील ड्राइव वाहन भी नहीं चल रहे हैं। लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं।

पर्यटन नगरी मनाली में भारी हिमपात हो रहा है जिससे दिक्कतें भी बढ़ी है। बाहरी राज्यों से मनाली आए पर्यटकों को अपने होटलों में पहुंचने के लिए दिक्कत हो रही है। हालांकि अभी फोर व्हील ड्राइव वाहन चल रहे हैं लेकिन अन्य वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है।

मनाली आए पर्यटकों को आज होटलों में ही बर्फ के दीदार हो रहे हैं। होटलों के आगे ही बर्फ के ढेर लग गए हैं। पर्यटक होटल परिसर में ही बर्फ के फाहों का आनंद ले रहे हैं। हालांकि दिन के समय पर्यटक बाहंग तक जा सकेंगे लेकिन अभी पर्यटकों को मनाली से आगे नहीं भेजा जा रहा है।

होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश ठाकुर ने कहा कि फिलहाल बिजली व पानी की आपूर्ति सुचारु है। पर्यटक होटलों में ही बर्फ का आनंद ले रहे हैं। बर्फ पर्यटन के क्लियर संजीवनी का काम करेगा। मनाली डीएसपी केडी शर्मा ने बताया कि मनाली में भारी हिमपात हो रहा है। हिमपात को देखते हुए पर्यटकों को होटलों के परिसर माल रोड कि आसपास के पर्यटन स्थलों में ही घूमने का आग्रह किया गया है। सब जगह बर्फ के ढेर लग गए हैं। हालात को देखते हुए दोपहर तक पर्यटकों को बाहंग तक भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *